अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

ग़ज़ब, यहां तो मुर्दे भी उठा रहे सरकारी खाद्यान्न योजना का लाभ, कोटेदार को पूर्ति निरीक्षक का प्राप्त है वरदहस्त

पूर्ति निरीक्षक रामनरायन वर्मा के कोटेदार से मिलीभगत का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्राम प्रधान ने पूर्तिनिरीक्षक रामनरायन वर्मा की जांच करवाने का शासन-प्रशासन से की मांग

गोण्डा । पूर्ति विभाग के नए-नए कारनामों से जनपद जहां पूर्व वर्षों में सुर्खियां बटोर चुका है वहीं कोटेदारों द्वारा विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त होने से उनके क्षेत्र के मुर्दे भी अब जाग गए हैं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले खाद्यान्न का लाभ कोटेदारों से प्राप्त कर रहे हैं ।

क्या है पूरा मामला

जी हां यह सुनकर आपको भी अचंभा लगेगा कि जनपद गोंडा के मुर्दे भी उठा रहे हैं खाद्यान्न लेकिन यह सच है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के विकास खंड पंङरी कृपाल के ग्राम सभा विसवागनेश खरहटिया का मामला है जहां के कोटेदार राजेश द्वारा गांव के मृतक लालू उर्फ लल्लू पुत्र राम समोखन व राम उरेही पत्नी मातवर के नाम से कोटेदार राजेश द्वारा खाद्यान्न का उठान दिखा दिखाकर अपने स्टाक से खारिज किया जा रहा है ।

इस संबंध में जब ग्रामीणों से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया साहब हम लोग कई बार कोटेदार द्वारा बराबर मानक अनुरूप खाद्यान्न न दिए जाने ,अंगूठा पहले लगवा कर दो दिन बाद बुलाने व मृतक के नाम पर खाद्यान्न खारिज करने की सामूहिक शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों से कर चुके हैं । लेकिन पूर्ति निरीक्षक रामनरायन वर्मा की कोटेदार से सांठगांठ होने के कारण वह कोटेदार राजेश के घर बैठकर इनके द्वारा पाले लोगों का झूठा बयान लिख कर मामला रफा-दफा कर देते हैं और कोटेदार के साथ मिल बैठकर खाद्यान्न का माल खाते हैं ।

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान

इस संबंध में ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से जानकारी लेने पर उन्होंने बतलाया कि हमारे गांव का कोटेदार राजेश दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो गांव वालों को डरा धमका कर समय से मानक अनुसार खदान नहीं देता है प्रति कार्ड 3 से 5 किलो की कटौती करता है और लोगों से मशीन पर अंगूठा लगवाने के दो दिन बाद राशन लेने के लिए बुलाता है ।

वहीं गांव के मृतक व्यक्तियों जिनकी मृत्यु वर्षों पूर्व हो चुकी है उनके नाम से उठान दिखाकर खदान कार्य कर देता है कई महीने से मिट्टी का तेल गांव वालों को नसीब नहीं हुआ है ।

यह पूरा फर्जीवाड़ा पूर्ति निरीक्षक रामनरायन वर्मा की सह पर यह डंके की चोट पर करता है और कहता है कि जहां शिकायत करनी हो कर लो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे । गांव वालों द्वारा कई बार कोटेदार द्वारा प्रताड़ित होकर सामूहिक शिकायत भी उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन जांच में पूर्ति निरीक्षक रामनरायन वर्मा द्वारा कोटेदार से मिलीभगत कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया ।

हम आपके माध्यम से कोटेदार राजेश के साथ-साथ भ्रष्ट पूर्ति निरीक्षक रामनरायन वर्मा के विरुद्ध शासन प्रशासन से जांच की मांग करते हैं ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: