गोण्डा ! बलराम सरोज जो रेसुब पोस्ट गोण्डा के अधीन चौकी डीजल शेड गोण्डा में बर्ष 2018 से हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे, विगत 31.05.2020 को उनका कार्यकाल पूर्ण होने पर चौकी पर कार्यरत बल सदस्यों द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त बिदाई समारोह में प्रवीण कुमार प्रभारी निरीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में उपस्थित सभी बल सदस्यों में social distancing को ध्यान में रखते हुए बिदाई कार्यक्रम के दौरान उन्हें बुके देकर सम्मान किया गया तथा उनको छड़ी, रामायण की पुस्तक एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी उज्जवल भबिष्य की कामना की गई।
तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा बिदाई समारोह का समापन किया गया।