अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

वर्षो से भटक रही पीड़ित वृद्धा, नही मिल रहा न्याय, डी एम, एस पी के दर पर पटक चुकी है माथा

गोंडा । मामला गोंडा जनपद के सदर तहसील ग्राम सभा पिपरा पदुम का हैं जहां की पीड़िता रामराजी पत्नी लक्ष्मण ने दिनांक 06-05-2020 को अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा को दिय गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया हैं कि उसके पड़ोसी उसके निकास को अक्सर बाधित करते हैं और घर के सामने गड्ढे को रंजिशन व दबंगईवश पाटने नही दे रहे हैं जिससे पीड़िता व उसका परिवार बारिश सें भरे गड्डे के पानी में आने जाने को मजबूर हैं, जिसकी शिकायत पीड़िता व उसके परिवार वाले लगातार एक वर्ष सें कप्तान व जिलाधिकारी सें करते करते थक गए लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई न ही पीड़िता को न्याय मिल सका,

पीड़िता व उसके परिजनो का आरोप हैं कि थाने पर शिकायत करने जाता हूँ 107/116 में चालान कर दिया जाता हैं, कप्तान के यंहा शिकायत करने सें कोई पुलिस मौका तक आती नही हैं क्योकि विपक्षी दबंग व राजनैतिक रसूख वाले व्यक्ति हैं इसलिए दौड़ते दौड़ते एक वर्ष बीत गया लेकिन आज तक न तो कोई मौका तक आया न ही मामले का निस्तारण हुआ, ऐसे लाचार मजबूर जब सालों साल दौड़ता हैं और उसको न्याय नही मिल पाता हैं तो उसका विश्वास प्रशासन सें दिन प्रति दिन उठता जाता हैं,

मामला जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी तथा समन्धित कोतवाल सभी के संज्ञान में हैं लेकिन किसी भी स्तर सें अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: