– आशा को एक हजार व संगिनियों को मिलेंगे पाँच सौ रुपये ।
– जिले की 3105 ग्रामीण आशा, पांच शहरी आशा व 122 आशा संगिनी होंगी लाभान्वित ।
गोंडा। कोरोना संकटकाल में जिले की आशा व आशा संगिनी द्वारा किए गए बेहतर काम के लिए उन्हें इनाम मिलेगा। विभाग इनको प्रोत्साहन राशि देगा, जिसका बजट भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को एक हजार रुपये, शहरी क्षेत्र की आशा को पांच सौ रुपये व आशा संगिनी को पांच रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। ये जानकारी एसीएमओ डॉ मलिक आलमगीर ने दी ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी में बचाव एवं रोकथाम के लिए आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनियों की अहम जिम्मेदारी को देखते हुए मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विजय विश्वास पंत ने प्रोत्साहन राशि की दूसरी किस्त जारी की है । उन्होंने बताया कि पहली किस्त पूर्व में भेजी जा चुकी है।
सभी सीएमओ को भेजे गए पत्र में मिशन निदेशक ने आशा व आशा संगिनी को मार्च से जून तक स्वीकृत प्रोत्साहन राशि के वितरण का निर्देश दिया है।
गौतरलब हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान के साथ ही बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिग के लिए घर-घर सर्वे का काम आशा कार्यकर्ताओं ने किया। निगरानी समिति की सदस्य के रूप में होम क्वारंटाइन कर रहे कामगारों की निगरानी कर रही हैं। आशा कार्यकर्ता क्वारंटाइन घरों का हर तीसरे दिन भ्रमण करती हैं।
डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह ने बताया कि जनपद में इस समय 3105 आशाओं के साथ 122 आशा संगिनी व शहरी क्षेत्र में 5 आशा कार्यरत हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सेवाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। वे अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर विदेशों, अन्य प्रांतों एवं राज्यों आये हुये मजदूरों का सर्वे करने का कार्य कर रही हैं और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही साथ उनको कोरोना वायरस से भी जागरूक करने का कार्य कर रही है। उनको कोरोना के विषय में बता रही हैं कि इस संक्रमण से कैसे बचा जाए, इसमें वह लोगों को बता रही हैं कि अगर घर से बाहर जायें, तो मास्क व ग्लस्ब अवश्य लगायें । किसी से भी एक मीटर की दूरी पर ही बात करें और जरूरत हो तो ही घर से बाहर जायें अन्यथा घर में ही रहे और अपने मुंह और हाथ को एक-एक घण्टे पर साबुन-पानी से अच्छी तरह धोयें । वे अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने कर्तव्य को निभाने का कार्य कर रही हैं ।
You must be logged in to post a comment.