गोंडा – सील्ड कोल्ड ड्रिंक्स के बोतल में मिला कॉन्डम व जलजीरा का पाउच, स्प्राइट की 200 ml की एक बोतल में कॉन्डम व दूसरे बोतल में जलजीरा का पाउच, दुकानदार ने एजेंसी के कस्टमर केयर पर की शिकायत, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई, दुकानदार ने सैकड़ो बोतले तोड़कर फेंकी, बाकी दो बोतलों को रखा सुरक्षित, क्षेत्र में दहशत का माहौल, मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र जमलापुर चौराहे का।