अधीक्षक कार्यालय पर धरना देने को विवश हो रहा पीड़ित मो रईस
कटरा बाजार (गोंडा)। मामला गोंडा जनपद के थाना क्षेत्र कटरा ग्राम फूलपुर सें समन्धित हैं जहां के निवासी पीड़ित मो.रईस पुत्र मो.शरीफ गावं के खलिहान को अवैध कब्जे सें मुक्त कराने के लिए उच्च न्यायालय में एक जनहित यचिका प्रस्तुत करके कार्यवाही कराने का आदेश पारित करवाया था जिससे अवैध कब्जेदारों ने एकराय होकर षणयंत्र के तहत विगत 3 मार्च को राड व सब्बल सें प्राणघातक हमला करके मरणासन्न हालात में छोड़ कर भाग गए थे जिस समंध में मुकदमा अपराध संख्या -51/2020 अन्तर्गत धारा 323,325,506 आई. पी. सी दर्ज करके पीड़ित को उपचार हेतु जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया था जहां उसके हाथ व पैर का बड़ा आपरेशन हुआ और 20 दिन तक लगातार भर्ती रहकर इलाज संपन्न कराया तब पीड़ित की जान बच सकी
पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन विपक्षियों के दबाव व प्रभाव में न तो पीड़ित का हाल जानने आयी न ही बयान दर्ज करने का प्रयास किया, पीड़ित लगातार कप्तान कार्यालय का चक्कर लगा रहा हैं लेकिन विपक्षियों का दबाव इस कदर हाबी हैं की विवेचक आज तक पीड़ित सें संपर्क करना भी मुनासिब नही समझ रही हैं,
पीड़ित ने स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दिया हैं कि अब दौड़ दौड़ कर थक गया हूं अब कप्तान कार्यालय पर धरने पर बैठने को मजबूर हूँ क्योकि स्थानीय पुलिस के शह सें विपक्षियो द्वारा सुलह लगाने का दबाव बनाया जा रहा हैं ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही हैं।
पीड़ित का स्थानीय पुलिस पर आरोप
पीड़ित का कहना हैं की विपक्षीगण राजनैतिक संरक्षण प्राप्त एवं आर्थिक रूप सें काफी सक्षम में हैं इसलिए विवेचक दबाव व प्रभाव में कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं, विवेचक ने आज तक पीड़ित सें संपर्क तक नही किया कार्यवाही तो दूर की बात हैं।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

