गोण्डा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोण्डा के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर से बोर्ड परीक्षा मैं अपनी प्रतिभा दिखाई। इंटरमीडिएट में विद्यालय के चार बच्चों ने जिले की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है।
वही हाई स्कूल में सुमित शुक्ला सहित सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले की मेरिट सूची में चार छात्रों ने स्थान हासिल किया स्थान पाने वाले बच्चों में मोहित सिंह 87.8, आकाश शुक्ला 86.8, समीर मौर्य 86.6 सौरभ तिवारी 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले के मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया। वही हाई स्कूल में विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भैया सुमित शुक्ला ने ने 88.1, प्रतीक्षित चंद्र पांडेय 87.83, बलदेव पांडेय 86.66 ने प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक जनार्दन सिंह, अध्यक्ष वीरेश्वर चैधरी, प्रधानाचार्य काली प्रसाद मिश्र सहित विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
You must be logged in to post a comment.