उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

चरसडी बंधे पर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, देखिये क्या बोले जल संसाधन मंत्री

गोण्डा ! यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक गोंडा के एक्गिन चरसडी बांध का दौरा करने पहुंचे.. बांध निर्माण कार्य का सीएम योगी ने जायजा लिया। एल्गिन चरसडी बांध व बासगांव का निरीक्षण करते हुए सीएम योगी ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों पर अधिकारियों से बात भी की। एल्गिन चरसडी बांध का निर्माण कार्य दो परियोजनाओं के तहत कुल 77 करोड़ की लागत से यूपी सरकार द्वारा कराया जा रहा है। हर वर्ष बांध कटने से करोड़ों रुपये व जान का नुकसान होता है इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री बंधे के निर्माण कार्यों पर खुद ही नजर बनाए हुए है।

गोंडा जिले में पड़ने वाला बहुत चर्चित घाघरा नदी तट पर बना हुआ एल्गिन चरसडी बांध का निरीक्षण करने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक ही पहुँच गए…सीएम के कार्यक्रम की भनक लगते ही मौके पर जिले के आलाधिकारी, सांसद व विधायक भी एल्गिन चरसडी बांध पहुँचे। एल्गिन चरसडी बांध को भ्रष्टाचारी बांध भी कहा जाता है। पूर्वती सरकारों में इस बन्धे के निर्माण कार्य मे सैकड़ो करोड़ों रुपये का भ्रस्टाचार हुआ है।

सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से ही एल्गिन चरसडी बांध के निर्माण कार्यों को पुनः शुरू कराया गया लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी पीने नजर बनाए रखी। जिससे तेजी के साथ इस बांध का निर्माण कार्य जारी रहा। इन्हीं कार्यो का जायजा लेने सीएम योगी यहां पहुँचे। और अधकारियों से बातचीत कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

साथ ही मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में जल्द जल्द बांध निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने के भी संकेत दिए। मुख्यमंत्री के निरीक्षण में शामिल जनशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने एल्गिन चरसडी बंधे को लेकर आश्वस्त किया और कहा..अब बंधा छतिग्रस्त नहीं होगा.. बंधा टूटने का कोई संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के देखरेख में 43 किलोमीटर बन्धे अलॉयमेंट ठीक किया गया है..दो परियोजनाओं को स्वीकृत कर बन्धे के सेंसेटिव जगहों को ठीक किया गया है.. जेजेइंग के माध्यम से धारा मोड़ने का काम किया गया.. अब जान-माल का नुकसान नहीं होगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: