गोंडा। आगामी 30 जून को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के शोध केंद्र द्वारा एक राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसका विषय है “आरक्षण का बदलता परिदृश्य : विभ्रम और यथार्थ”।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन 11:10 बजे पूर्वाह्न डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित करेंगे।
आरक्षण एक संवेदनशील, बहुचर्चित एवं विवादित मुद्दा बन गया है। इस विषय पर यत्र – तत्र चर्चा होती रहती है। आरक्षण समर्थकों और आरक्षण विरोधियों के मध्य वचन – युद्ध होता रहता है। इस मुद्दे से संबंधित संवैधानिक पहलुओं और उसके इतिहास विकास, क्रीमी लेयर संबंधी अवधारणा, आरक्षण के अनुप्रयोग में आने वाली कठिनाइयां, आरक्षण का अंतर दर्शन और दलित वैचारिकी जैसे अलग-अलग मुद्दों पर यह ई- सेमिनार केंद्रित है।
मुख्य विषय और उससे संबंधित आयामों को लेकर आयोजित इस वेब संगोष्ठी में जे. एन. यू. नई दिल्ली में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर विवेक कुमार अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता राकेश कुमार गुप्ता आरक्षण के अनुप्रयोग विषय पर, गायत्री विद्यापीठ पी जी कॉलेज रिसिया, बहराइच के पूर्व प्राचार्य एवं राजनीतिशास्त्री डॉ गणेश प्रसाद आरक्षण की विधि व्यवस्था और क्रीमी लेयर विषय पर, जी. यू. पी. जी. कॉलेज बहेरी, बरेली के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. नागेश्वर प्रसाद महिला आरक्षण और उनका सशक्तिकरण विषय पर, हंसराज कॉलेज दिल्ली में हिंदी अध्यापन कर रहे दलित विमर्श कार डॉक्टर बजरंग बिहारी तिवारी आरक्षण के अंतरदर्शन और दलित साहित्य विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
यह ई-संगोष्ठी आरक्षण के विभिन्न आयामों के संबंध में यथार्थ परिज्ञान हेतु विचार-विमर्श एवं गहन मंथन के लिए आयोजित की गई है। इस विचार- विमर्श से प्राप्त होने वाले निष्कर्ष अवश्यमेव मूल्यवान सिद्ध होंगे, ऐसा हमारा विश्वास है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।
हिंदी विभाग और शोध केंद्र के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र इस संगोष्ठी के संयोजक एवं अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. गोरे लाल प्रजापति इस राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी के आयोजन सचिव हैं।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी के सह संयोजक एवं शोध केंद्र के सचिव डॉ. जय शंकर तिवारी के द्वारा किया जाएगा।