गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीoजी o कॉलेज में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। करोना महामारी के दौरान किए गए कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया।
किरन , स्मृति ,नीतू सक्सेना ,गीता श्रीवास्तव ,समता धमकानी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया।डॉ o नीलम छाबड़ा ने प्रोग्राम की शुरुआत किया, डॉ हरप्रीत ने करोना काल में समाज को सुरक्षित रखने में पत्रकारों के योगदान को बताया l
डॉo सीमा , डॉ आशु डॉ नीतू सिंह व डॉo धीरेश , कंचन ने पत्रकारों के योगदान की बहुत प्रशंसा किया एवं ज्ञानस्थली परिवार की ओर से उनका अभिनंदन किया । प्राचार्य डॉo आरती श्रीवास्तव ने सैनिटाइजर ,मास्क व कलम देकर मंच पर पत्रकारों को सम्मानित किया व धन्यवाद देते हुए यह कहा की लॉकडाउन के समय में जब हम घर की चहर दिवाली में बंद थे तब सारे संसार की खबर निर्भीकता से हम तक पहुंचाने में वह हमारे मन में बैठे डर को भगाने में हमारे प्रेस बंधुओं ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है ।करोणा क्या है उससे हमें कैसे बचना है इस सब के संबंध में बहुत ही सरल शब्दों में मीडिया के द्वारा हमें ज्ञान प्राप्त हुआ l
इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एसo पी o मिश्रा,के o बी o सिह, व जानकी सरन जी उपस्थित थे, सबने कालेज की फाउन्डर डाo कृष्णा सिन्हा को याद किया । किरन मैडम ने अपनी स्वरचित रचना से सबका मन मोह लियाl
कालेज एडमिन डा o आनन्दिता रजत ने सबको धन्यवाद दिया एवं कॉलेज प्रागंण में लगे सेनीटाएज़र यूनिट की जानकारी दी l रंजना बंधु ,सुनीता मिश्रा , नीतू सक्सेना,मनीषा पाल अनु उपाध्याय , कंचन, मौसमी , अमिता , सुनीता ने जलपान का आयोजन किया l मीडिया हमेशा ज्ञान स्थली परिवार से जुड़ा रहा हैं और हमेशा महा विध्यालय के मिशन को और कार्यों को समय-समय पर प्रकाशित करके गोंडा वासियों को इसके बारे में अवगत कराता रहा भविष्य में भी ज्ञानस्थली के साथ पूरा सहयोग मिलेगा एसा आश्वासन दिया सभी ने ।
कार्यग्रम में डाo टीo सिंह , गुंजन शाह लायंस क्लब के लोग उपस्थित रहे l
You must be logged in to post a comment.