उत्तर प्रदेश दृष्टिकोण लाइफस्टाइल

स्थापित हुई “फिराक” की नई प्रतिमा, कायस्थ एकता मंच ने किया माल्यार्पण

गोरखपुर ! गुरुवार को कैंट चौराहा स्थित विश्व विख्यात शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की प्रतिमा विगत दिनों में ट्रक की ठोकर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। प्रतिमा को स्थानीय प्रशासन व चेतना स्पाइसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुनः निर्माण कार्य किया गया।जिस पर राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर सभी पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों और संधर्ष समिति का आभार व्यक्त किया।

उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि  हम सभी गोरखपुर जनपद के निवासी भली भांति अवगत हैं कि विगत 28 मई को एक ट्रेलर की ठोकर से उर्दू अदब के महान साहित्यकार स्वतंत्रता आंदोलन के महान अग्रणी जिनका जन्म गोरखपुर में हुआ था ऐसे महापुरुष जनाब फिराक गोरखपुरी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो कर के प्रतिमा स्थल का गुंबद सड़क पर गिरा हुआ था हम लोगों ने स्थानीय प्रशासन को संचार माध्यमों से और व्यक्तिगत रूप से मिलकर के अविलंब कार्यवाही करने के लिए मांग किया था हमारी इस मांग पर जिला प्रशासन ने, नगर निगम प्रशासन ने और कार्य दायी संस्था और उन्होंने अग्रिम आदेश देते हुए इस प्रतिमा का मरम्मत कराने के उपरांत आज पुनः स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि हम आपके चैनल के माध्यम से जिला प्रशासन को, कार्यदायी संस्था मेसर्स चेतना स्पाइसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक आर सी गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक वीरेन्द्र वर्मा, अपर नगर आयुक्त को, राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के सभी पदाधिकारियों को, इस गोरखपुर शहर के, गोरखपुर जनपद के और अन्य जनपद के सामाजिक संगठनों को जिन्होंने इस मुहिम में इस संधर्ष में साथ दिया था मैं उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के प्रदेश सचिव सुधांशु कुमार श्रीवास्तव, मण्डल संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष महोदय गोरखपुर संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुप्रिया श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता योगेश कुमार श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिला महासचिव मयंक राज श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रखर कुमार श्रीवास्तव और महानगर सचिव राजेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मास्क लगाकर कर व सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: