उत्तर प्रदेश राजनीति लाइफस्टाइल

करणी सेना के राष्टीय उपाध्यक्ष सहित अयोध्या की पूरी टीम को प्रशासन ने किया नजरबंद

मुख्यमंत्री के अयोध्या में कार्यक्रम को देखते हुए ऐसा किया गया = अयोध्या जिला प्रशासन

अयोध्या !  मामले पर राष्टीय राष्टीय उपाध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते आम जनमानस जिस आर्थिक तंगी से गुजर रहा उसमे ऑनलाइन क्लास के नाम पे अभिभावकों से स्कूल फीस जमा करने का दबाव बनाने एवं न जमा कर पाने की स्थिति में बच्चों का नाम काटने अथवा ऑनलाइन क्लास से वंचित किये जाने के विरोध एवं कोरोना त्रासदी के चलते 3 माह की फीस माफ करने के सम्बंध में आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपना था जिसकी वजह से आज हमें एवं हमारे संगठन करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता नवाब सिंह को हाउस अरेस्ट कर दिया गया और मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात नही करने दिया गया ।।

मैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से निवेदन करता हु इस प्रकरण को ध्यान में देते हुए अहम फैसला लेने का कष्ट करें क्यो की आने वाली 2022 की विधानसभा में आप को आम जनमानस ही वोट देगा उन विद्यालयों के मालिक और प्रबंधक नही जो करोड़ों रुपये प्रति वर्ष जनता से कमाते हैं और आपात काल की स्थिति में जनता से मुह मोड़ लेते है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: