उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा लाइफस्टाइल

एक बार फिर हुई मालगाड़ी डिरेल, रेलवे की लापरवाही हो रही उजागर, घट सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना

गोण्डा ! अभी कुछ ही दिन पूर्व गोण्डा बरुआचक स्टेशन के मध्य मालगाड़ी के अपने ट्रैक से उतरने की घटना सामने आई थी, इस घटना के मात्र 10 दिन बाद शनिवार को ऐसी ही एक घटना फिर सामने आ गई !

10 दिनों के अंदर घटी डिरेल होने की दो घटनाये इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि रेलवे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन उचित तरीके से नही कर रहा ! सोचने वाली बात तो यह है कि रेलवे यदि इसी प्रकार लापरवाही बरतता रहा और किसी दिन ये घटना किसी सवारी गाड़ी के साथ घट गई तो फिर होगा ?

शनिवार को हुई घटना की बात करें तो मिल रही जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन गोण्डा कचहरी स्थित IOC साइडिंग में मालगाड़ी टैंकर का प्लेसिंग किया जा रहा था, सुबह लगभग 07.25 बजे टैंक के शंटिंग के दौरान इंजन के चौथे टैंकर नंबर BTPN 40050060098 का पिछला चार चक्का पटरी से उतर गया,

लगभग 07.40 बजे हूटर का बजना प्रारंभ हुआ, जिसपर रेसुब पोस्ट गोण्डा से आपदा संबंधित सामानों/उपकरणों के साथ IPF/GD साथ आपदा प्रबंधन टीम तत्काल मौके पर घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य हेतु पहुँचा गया। घटना स्थल पर ASC/GONDA साथ स्टाफ, तथा क्षेत्रीय प्रबंधक/गोण्डा व रेलवे के अन्य संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी गण राहत से संबंधित उपकरण एवं समान के साथ पहुंचे तथा उक्त का संयुक्त निरीक्षण किया गया साथ ही ART स्टाफ व संबंधित विभाग द्वारा टैंक अबपथन को रिरेल करने की कार्यवाही की जा रही है।

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त डिरेलमेंट से किसी प्रकार की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, उक्त घटना मेन लाइन के किनारे स्थित IOC साइडिंग के अंदर हुआ है, इसलिए रेल परिचालन में किसी प्रकार की कोई बिलम्बन आदि नही है, रेल परिचालन सुब्यास्थित रूप से चल रहा है। IOC के अंदर टैंकर डिरेलमेंट को रिरेल करने की कार्यवाही की जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: