उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

पेंशनरों के लिये खुशखबरी, अब जीवित प्रमाणपत्र देने नही आना पड़ेगा कोषागार

गोण्डा ! कोविड-19 महामारी को देेखते हुए अब पेंशनर्स को अपना जीवित प्रमाणपत्र देने हेतु मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।

मुख्य कोषाधिकारी शीमलचन्द्र ने बताया है कि जीवन प्रमाण-पत्र वेबसाइट पर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की गई है। जिससे पेन्शनर्स अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे इत्यादि केन्द्रों पर जाकर या जिनके पास डिवाइस मौजूद है, डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट करने वालों के यहां अपना जीवित प्रमाण-पत्र जनरेट करा सकते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को न तो हार्ड कापी भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: