भाटपारा (छत्तीसगढ)। अपने पुरूष मित्रों के साथ घूमने गयी दो सगी और नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की ये घटना लगभग दो माह पूर्वं घटी जब घूमने गयी बालिकाओ के मित्रों को दुष्कर्म के आरोपियों ने मारपीट कर भगा दिया और बारी बारी से दोनों सगी बहनों के साथ रेप किया, इस रेपकांडं में दो नाबालिग भी शामिल थे।
गुरूवार को पुलिस ने गोपी साहू, राकी घुतलहरे, जगन्नाथ यादव, राकेश डहरिया, पीयूष वर्मा, शिवम वर्मा, राजेन्द्र डहरिया, सोहन धु्रव, अजय वर्मा सहित दो नाबालिगों को पकड कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि विगत 28 तारीख को महिला हेल्पलाइन 181 पर अपने साथ हुए इस जघन्य रेपकांड की जानकारी महिला हेल्पलाइन को दी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरापियों को गिरफतार किया गया है उन्होनें बताया कि पीडित दोनो बालिकाओं की उम्र 14 और 16 वर्ष है। पुलिस नें मामला सज्ञान मे आने के दूसरे दिन अर्थात 29 जुलाई को पीडितों से सम्पर्क कर घटना की पूरी जानकारी हासिल की।
रेपकांड में आरोपियों ने रेप का वीडियों भी बना लिया था और धमकी दी भी दी थी कि किसी से कुछ भी नहीे बताना नही तो जान से मार दिया जायेगा। घटना से बुरी तरह आतंकित बालिकाओं ने पहले को मामले को छुपाने का प्रयास किया परन्तु आरोपियों के द्वारा बार बार दी जा रही धमकी से हिम्मत जुटा उनहोंने महिला हेल्पलाईन से सम्पर्क किया तब जाकर मामला सामने आया।
You must be logged in to post a comment.