अंतर्राष्ट्रीय कैरियर/जॉब राष्ट्रीय व्यवसाय

20 कम्पनियां भारत में बनायेंगीं मोबाइल और उनके पार्टस, लाखों नोकरियों को होगा सृजन

Written by Vaarta Desk

नई दिल्ली। भारत सरकार के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम का असर दिखाई देने लगा है। इस योजना का ही प्रभाव रहा है कि अभी तक विश्व की 22 कम्पनियों ने भारत में अपने मोबाइल ओर उनके पार्टस बनाने के लिए भारत सरकार से आवेदन किया है।

आज आयोजित एक पत्रकार वार्ता में भारत सरकार के सूचना, इलेक्ट्ानिक्स एंव सूचना प्रौघौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कम्पनियां अगले पांच वर्षो में साढे ग्यारह लाख करोड रूप्ये के मोबाइल का उत्पादन करेंगी इतना ही नही इसी दौरान ये कम्पनियां सात लाख करोड के मोबाइल पार्टस का भी उत्पादन करेंगी।

 

इन कम्पनियों के आने से भारत में लगभग तीन लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लगभग नौ लाख रोजगारों का भी सृजन होगा उन्होनें कम्पनियों के नामों का खुलासा न करते हुए बतााया कि ये कम्पनियां 15000 या उससे अधिक की कीमत के मोबाइल का ही उत्पादन करेगंीं। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि भारत सरकार ने अभी हाल में ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कम्पनियों के भारत में अपना कारोबार आरम्भ करने को प्रोत्साहित करने के लिए लगभग साढे छह बिलियन डालर की योजना की घोषणा की है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: