उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

फाउंडर डे के रूप में मनाया गया ज्ञानस्स्थली संस्थापिका डॉ कृष्णा सिन्हा का जन्मदिवस

गोण्डा ! शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीoजीoकॉलेज गोंडा में संस्थापिका डॉo कृष्णा सिन्हा के जन्मदिवस को फाउन्डर् डे के रूप में मनाया गया ।आज के दिन महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई इस वर्ष कोविड-19 के कारण सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन संपन्न कराई गई जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपना उत्साह दिखाया l

संकटकालीन परिस्थिति में भी महाविद्यालय में यह एक दिन एक पर्व की तरह मनाया गया जिसमें उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनका स्मरण किया गया lCovid -19 के नियम का पालन करते हुए छात्राओं एवं स्टाफ़ ने छोटे छोटें समूहों में श्रधांजली दी ।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉo आरती श्रीवास्तव व्यवस्थापिका डॉo आनंदिता रजत ने समस्त ज्ञान स्थली परिवार के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया ।गीता श्रीवास्तव ने अपनी कविता द्वारा मैडम सिन्हा को याद किया l रंजना बंधु एवं डा o नीलम ने बताया कि ज्ञानस्थली की स्थापना 1992 में मात्र तीन लड़कियों से डाo कृष्णा सिन्हा ने की थी l सीमा , मनीषा , मौसमी ने अपने अनुभव साझा किया कि ज्ञानस्थली कॉलेज गोंडा जनपथ के किए एक वरदान है जो सिन्हा मैडम ने अपने अथक परिश्रम से खड़ा किया जिसमें न केवल लड़कियों को शिक्षा मिलती है बल्कि उनका बहुमुखी विकास होता है l

आशु , रश्मि , सुनीता मिश्रा , नीतू सिंह , सुनीता पांडेय , स्मृति , कंचन , नीतू , अनु ने मैडम से जुड़ी बातों को याद किया । ज्ञानस्थली परिवार ने कहा हम सब मैडम के बताय रास्ते पर चल कर लड़कियों को स्वलम्भी एवं शिक्षित बनाने में भरसक प्रयास करेंगे

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: