अपराध हिमाचल प्रदेश

कानूनगो ने ली एक लाख की रिश्वत, वीडियो वायरल, मुकदमा हुआ दर्ज

Written by Vaarta Desk

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। एक दुकान की जमीन का इंतकाल करने के लिए कानूनगो ने तहसीलदार की सहमति से एक लाख की रिश्वत वसूल ली जिसकी शिकायत होन पर विजिलेंस ने कानून गो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामला हमीरपुर शहर का है जहां के एक मिठाई व्यवसाई ने दुकान खरीदी और उसका इंताकाल करवाने के लिए तहसीलदार के कार्यालय में आवेदन दिया, जमीन का इंतकाल करने के लिए आवेदन देने के बाद भी तहसीलदार और सदर कानूनगो बराबर आनाकानी करते रहे।
ंफरवरी 2020 में राजिस्ट्ी हुयी इस जमीन का इंतकाल विगत 28 जुलाई कोही होना था जिसके लिए जब व्यवसाई तहसील कार्यालय पहुचा तो तहसीलदार ने उसे कानूनगो से मिलने को कहा, कानूनगो ने काम के लिए एक लाख की रिश्वत की मांग की, व्यवसायी ने कानूनगो को विगत 30 जुलाई को अपने रेस्टोरेंट में पचास हजार रूप्ये दिये, इसके बाद 10 अगस्त को बाकी 50 हजार रूप्ये दिये, यहां यह भी बताना दिलचस्प होगा कि रिश्वत की पहली किश्त में कानूनगो ने कानून लगाते हुए व्यवसायी को बताया कि उसमे 14 हजार रूप्ये कम थे, मरता क्या न करता व्यवसायी ने 14 हजार रूप्ये और 4 अगस्त का दे दिये।

कानून गो द्वारा लिये गये रिश्वत के पैसों का वीडियो बन गया जिसकेा लेकर व्यवसायी ने अपनी शिकायत विजिलेंस तक पहुचायी। विजिलेंस डीएसपी लालमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना से सम्बधित सभी साक्ष्य अपने कब्जे में लेते हुए कानूनगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उधर मिल रही जानकारी के अनुसार उपायुक्त हमीरपुर ने भी मामले को सज्ञान में लेते हुए तहसीलदार को तलब कर लिया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: