अपराध उत्तर प्रदेश

घर के बाहर सो रहे पिता का पुत्री सहित किया गया अपहरण, परिजनों ने किया किसी भी रंिजश से इन्कार

Written by Vaarta Desk

चन्दौसी (संभल)। घर के बाहर सो पिता को बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया, शोर सुनकर घर में सो रही 18 वर्षीय पुत्री भी जाग गयी जिससे बदमाशों ने उसका भी अपहरण कर लिया।

घटना कुढ फतेहगढ के गांव खनुपुरा की है जहा के निवासी एक व्यक्ति जो बीती रात अपने घर के बाहर सो रहे थे घर के अन्य परिजन घर के अन्दर सो रहे थे, रात में दो बाइक पर कुछ बदमाश आये और पिता को अपने कब्जे में ले लिया, कहासुनी और शोर सुनकर उनकी 18 वर्षीय बेटी जाग गयी तो बदमाशों ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया।

पिता और पुत्री को अपने कब्जे में लेने के दौरान शोर कुछ ज्यादा हुआ तो अन्य परिजन भी जग गये, परिजनो ंकेा आता देख बदमाशो ंनंे जबरदस्ती पिता पुत्री को मोटरसाइकिल पर बिठा नौ दो ग्यारह हो गये। परिजनो ने तत्काल पुलिस को सूचित किया लेकिन लगभग दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुचें थाना फतेहगढ प्रभारी रकम सिंह ने बतया कि अपहतो और बदमाषों की तलाश की जा रही है वही परिजनो ंने किसी से रंजिश न होने की बात कह जहंा पुलिस की सरदर्दी बढा दी वही पुलिस ने भी यही बात कही कि अपहरण किन कारणो ंसे किया गया यह स्पष्ट नही हो पा रहा है फिलहाल प्रयास किया जा रहा है जल्द ही अपराधियों की गिरफतारी और अपहतोे को बरामद कर लिया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: