हुगली (पश्चिम बंगाल)। जनपद के श्रीरामपुर क्षेत्र के रहने वाले इस व्यक्ति ने मंगल ग्रह पर जमीन खरीद कर इतिहास रच दिया है, बताया जाता है कि अमेरिकी अंतरिक्ष ऐजेन्सी नासा द्वारा अधिकृत ऐसेन्सी से इसने मंगल ग्रह पर जमीन खरीदने का करार किया है।
हुगली जिले के श्रीरामपरु क्षेत्र के रहने वाले शौनक दास ने बातचीत में जानकारी दी कि चूकि मंगलग्रह पर जमीन काफी सस्तें में मिल रही थी इसलिए खरीद ली, उन्होनें बताया कि एक एकड जमीन की कीमत मात्र 3000 रूप्ये देनी पडी है। शौनक ने बताया कि विज्ञान की तरक्की की रफतार को देखते हुए ये अब असंभव नही है कि मंगल पर बसने मंें कोई बाधा आये इसीलिए अभी से जमीन खरीद ली है।
शौनक ने बताया कि यह हो सकता है कि मेैं कभी मंगल ग्रह न जा सकूं लेकिन यह तो गर्व से कह ही सकता हूं कि मंेैं मंगलग्रह की जमीन का मालिक हूं।