लखनउ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ से बुधवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सुनाई दी, यहां दो रोडवेज बसें आमने सामने से भीषण रूप् से एक दूसरे से टकरा गयी जिसमें आधा दर्जन से भी अधिक लोग मौके पर ही मौत के आगोश में समा गये।
काकोरी कोतवाली अन्तर्गत हरदोई रोड पर हुयी इस घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया जहां कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक यह घटना लगभग सुबह छह बजे घटी, हरदोई रोड पर अमेठिया मोड के पास हुयी इस घटना में बताया गया कि हरदोई केा जा रही बस एक ट्क को ओवरटेक कर आगे बढी तो हरदोई की ओर से आ रही रोडवेज बस से टकरा गयी, यह टक्कर इस लिए भी भीषण रही कि दोनों ही बसे काफी तेज रफतार से चल रही थी, इस घटना में जिस ट्क को बस ने ओवरटैक किया था वह भी बस से भिंड गया, यह टक्क्र इतनी जोरदार थी कि दोनों ही बसों के परखच्चे उडकर आस पास के आधे किलोमीटर के दायरे में फेल गये।
घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुची पुलिस ने जेसीबी व क्रेन की मदद से आपस में फंसे वाहनों को अलग किया और घायलो व मृतकोें को बाहर निकाला।
घटना पर डीसीपी साउथ राइस अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना मे छह लोगों के मौत की पुष्टि हो गयी है वही लगभग डेढ दर्जन लोग घायल हैं वही एआरएम गौरव वर्मा के मुताबिक दोनों बसों के ड्ाइवरों की भी मौत हो चुकी है जबकि ट्क चालक बच गया है। मृतकों की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इनमें एक महिला भी शामिल है।