अपराध दिल्ली राष्ट्रीय

संसद के पास घूम रहा सदिग्ध कश्मीरी यूवक चढा पुलिस के हत्थे, कई आपत्तिजनक सामान हुए बरामद

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। अभी दिल्ली में ही एक आईएसआइएर्स का आतंकवादी गिरफतार हुआ उसके बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक पाकिस्तान का भारतीय जासूस पुलिस के हत्थे चढा और अब दिल्ली में ही एक कश्मीरी युवक दिज्ली पुलिस के गिरफत में आया है जो संसद भवन के पास सदिग्ध अवस्था में टहल रहा था। ऐ सभी गिरफतारियां स्पष्ट रूप् से इशारा कर रही है कि आतंकियों में बुरी तरह से बैचनी छाई है वो कोई न कोई बडा धमाका करने की फिराक में हैं परन्तु सुरक्षा ऐजेन्सियों की चैकसी उन्हें उनके मकसद में कामयाब नही होने दे रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक बुधवार की अलसुबह संसद भवन के पास एक सदिग्ध कश्मीरी युवक को दिल्ली पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है बताया जा रहा है कि उसके पास से कई सदिग्ध वस्तुऐ और कागजात बरामद किये गये है। फिलहाल उससे पूछताछ मेें पुलिस आईबी और अन्य खुफिया ऐजेन्सियां लगी हुयी है।

बताया जाता है कि विजय चैक के पास से हिरासत में लिए गये इस कश्मीरी युवक के पास से एक चिटठी मिली है जो कोडवर्ड मे लिखी गयी है इतना ही नही उसके पास से एक आधार कार्ड और एक ड्ाइविंग लाइसेन्स मिला है जिनमें अलग अलग नाम दिये गये है उसके आधार पर मंजूर अहमद अहंगेर दर्ज है तो ड्ाइविंग लाइसेंस पर फिरदौर अकिंत है।

पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ मे भी वह यूवक पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है दिल्ली में उसके ठिकाने की जानकारी पुलिस द्वारा मांगने पर वह कभी जामा मस्जिद कभी निजामुद्वीन तो कभी जामिया क्षेत्र मंें अपना ठिकाना बताता है।

बताया जाता है कि हिरासत में लिया गया युूवक कश्मीर के बडगांम क्षेत्र का रहने वाला हैं युवक को संसद मार्ग थाने ले जाया गया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: