पुलिस को घरवालों ने किया गुमराह करने का प्रयास
बलरामपुर। अभी हाल में ही जिले से एक आतंकी की गिरफतारी का मामला ठडा भी नही हुआ था कि आज नगर का अति व्यस्ततम क्षेत्र जोरदार धमाके से दहल उठा। मिल रही जानकारी के अनुसार पटाखा व्यवसाई मलिक मोहम्मद अकरम का घर कोतवाली नगर क्षेत्र के गदुरहवा में हैं। अकरम के घर में ही सोमवार की सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि अकरम की पटाखे की दुकान कोतवाली नगर क्षेत्र के तुलसीपुर रोड पर बिजलीपुर में है जिसे बना बनाया पटाखा बेचने का लाससेंस मिला हुआ है।
दुकान का कुछ विवाद होने के चलते अकरम ने अपनी सारी आतिशबाजी लाकर घर मेे ही रख ली थी जो कि नियमविरूद्व था, जानकारी के मुताबिक इसी आतिशबाजी मंें ही विस्फोट हुआ है। इस धमाकें में जहां अकरम का घर नेस्तनाबूद हो गया वही आस पास के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गये, धमाका इतना जोरदार था कि बगल के घर में रहने वाले एक किशोर ननकने अल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अकरक के घर की दो महिलायें सुबरा और रूबी गम्भीर रूप् से घायल हो गयी जिन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया है।
इस धमाकें से जहंा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया वहीं अकरम के भाई सबले में धमाकों की वजह गैस सिलेन्डर को बताया है। मौके पर नगर कोतावाल राजितराम, सीओ सिटी मनोज यादव, एसडीएम नागेन्द्र नाथ सहित पुलिस टीम पहुची और घटना की जाचं में जुट गयी है।