अंतर्राष्ट्रीय राजनीति

इस देश ने समाप्त किया 30 वर्षो से चल रहा इस्लामी राज्य, बनेगा लोकतात्रिंक देश

Written by Vaarta Desk

सूडान। सुडान की वर्तमान सरकार ने देश मे ंचल रहे 30 वर्षो से अनवरत इस्लामी शासन को समाप्त कर देश मे ंलोकतंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। सरकार द्वारा जारी घोषणा पत्र पर सरकार के अतिरिक्त विद्रोही गुट ने भी अपनी सहमति दे दी है।

मिल रही खबरों के अनुसार सुडान के प्रधानमत्री अब्दुल्ला हमदोक और सूडान पीपूल्स लिबरेशन मूवमेंट नार्थ विदोही समूह के नेता अब्दूल अजीज अल हिलू ने इस घेाषणा पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर दिये है। लोकतात्रिक सिद्वान्त को अपनाने के लिए गुरूवार को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में इन दोनों ने हस्ताक्षर किये। प्रधानंमंत्री और विद्रोही गुट द्वारा हस्ताक्षरित इस घोषणा पत्र में लिखा गया है कि सूडान के लोकतात्रिंक देश बनने के लिए जंहा सभी नागरिको के अधिकार निहित है यहां सविधंान धर्म औरा राज्य के अलगाव के सिद्वान्त पर आधारित होना चाहिए इसके अभव में आत्मनिर्णय का अधिकार का सम्मान करना चाहिए।

ज्ञात हो हि अमेरिका ने वर्ष 1993 में सूडान को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित कर दिया था तथा वर्ष 2017 तक के लिए प्रतिबघ भी लगा दिया था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: