स्लोवाकिया। इस खबर को पढ कर आप आश्चर्यचकित जरूर होगें कि विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां के मुस्लिम अपनी इबादतगाह मस्जिद का न तो निर्माण कर सकते हैं और न ही किसी मुस्लिम शरणार्थी को वहा शरण ही मिल सकता है।
जी हां यह देश है यूरोपियन यूनियन का एक सदस्य देश स्लोवाकिया, यहां तुर्क और उइघर मुस्लिम 17वीं सदी से रह तो रहे है परन्तु उन्हें मस्जिद बनाने का अधिकार नही है इसलिए इस देश में आजतक एक भी मस्जिद नही हैंे।
वर्ष 2010 की जनगणना के अनुसार इस देश में मुस्लिमों की संख्या 5000 के आस पास बतायी गयी है। वर्ष 2000 में स्लावाकिया की राजधानी ब्रातिसिओवा में इस्लामिक संेन्टन के निर्माण का प्रस्ताव इस्लामिक वक्फ फाउडंेशन द्वारा रखा गया था परन्तु ब्रातिसिओवा के मेयर ने इन सभी प्रस्तावों को पूरी तरह से नकार दिया जिसको लेकर विवाद की भी स्थिति आ गयी थी।
स्लावाकिया को अपनी इस नीति को लेकर अपने ही युनियन के सदस्य देशों का विरोध भी झेलना पडता है जिसमें प्रमुख रूप् से वर्ष 2015 में जब स्लावाकिया ने 200 ईसाइियों को शरण देने के साथ मुस्लिमों केा शरण देने के इन्कार कर दिया था तो युरोपियन यूनियन के कई सदस्य देशों ने स्लोवाकिया की निन्दा भी की थी जिस पर स्लोवाकिया ने तर्क देते हुए कहा था कि चूकि उनके देश के मुस्लिमों के लिए कोई इबादतगाह नही है इसलिए इन्हें शरण देना देश में कई समस्याओं को जन्म दे सकता है।
यहां यह जानना भी दिलचस्प है कि स्लोवाकिया ने बाकायदा एक कानून पास कर इस्लाम को धर्म का दर्जा दिये जाने पर रोक लगा रखी है जिसे 30 नवम्बर 2016 को पास किया गया था जिसमें कहा गया हे कि हम यानी स्लोवाकिया इस्लाम को धर्म के रूप में मान्यता नही देता।