गोण्डा। कोरोना के अवधि में आने वाले मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह के साथ निःशुल्क औषधि भी उपलब्ध कराया। यह कार्य कोरोना के प्रभावी रहने तक अनवरत जारी रहेगा। इस आपदा काल में सेवा करने का जो अवसर मिला है वह आम दिनों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।
उक्त विचार आज अवध हाॅस्पिटल में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हए अवध हाॅस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ0 नीलम तिवारी ने व्यक्त किया। अवध हाॅस्पिटल में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अवध हाॅस्पिटल गोण्डा जनपद में विगत 40 वर्षों से प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ0 एन0एन0 तिवारी जी के नेतृत्व में देवीपाटन मंडल व आस पास के जनपदों के लोगों को चिकित्सकीय शिक्षा व सेवाओं को उपलब्द्ध कराने के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर मौजूद चिकित्सक डाॅ0 एन0एन0 तिवारी ने कहा कि अवध हाॅस्पिटल में कुल्हे एवं घुटने के कृत्रिम जोड़ो का प्रत्यारोपण विगत 10 वर्षो से सफलतापूर्वक किया जा रहा है एवं मंडल के हजारों लोगों को नई जिंदगी दी गई है। जोड़ प्रत्यारोपण एवं आथ्र्रोस्कोपी द्वारा जोड़ों की शल्य चिकित्सा भी पिछले छः वर्षों से उपलब्ध है। इस कार्य में राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक डाॅ0 कमल बचानी का विशेष योगदान रहा है। डाॅ0 कमल बचानी की अवध हाॅस्पिटल में उपलब्धता से मंडल के लोगों को अब किसी भी प्रकार के अस्थि रोग की समस्या के लिए लखनऊ व दिल्ली का सफर नहीं करना पड़ेगा और भागदौड़ से होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
डाॅ0 कमल बचानी दिल्ली में अपालो, मूलचंद, फोर्टिस एवं कोलम्बिया एशिया जैसे मशहूर चिकित्सालयों के प्रख्यात जोड़ रोग विशेषज्ञ है। हाॅस्पिटल प्रबंधन के काफी अनुरोध के बाद डाॅ0 कमल बचानी अब हाॅस्पिटल में पुनः 04 अक्टूबर एवं 05 अक्टूबर से अपनी सेवाएं देना शुरु करेंगे जो कि कोविड-19 के कारण बाधित हो गयी थी। डाॅ0 बचानी अवध हाॅस्पिटल में प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार एवं सोमवार को उपलब्ध रहकर ओ0पी0डी0 व आॅपरेशन करेंगे।
रूसी पद्यति इलिजारोव द्वारा दुर्घटना में हुई अस्थियों की क्षति से हुऐ रिक्त स्थानों को 6 इंच तक पूरा करके लोगोे को विकलांगता से बचाया जा सकता है। यह बताते हुए भी गर्व होता है कि जिले में रूसी पद्यति इजिलारोव से इलाज की शुरुआत भी अवध हाॅस्पिटल से ही हुई है जिसने हजारों की संख्या में दुर्घटना के बाद आये हुए लोगों को विगलांगता की स्थिति से बचाने का काम किया है।
चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में हाॅस्पिटल के उपक्रम अवध कालेज में संचालित कोर्स जी0एन0एम0, ओ0टी0 टेक्नीशियन, सिटी स्कैन टेक्नीशियन, इमेरजेंसी ट्रामा केयर विगत तीन वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित है। आगामी समय में बी-फार्मा, डी-फार्मा आदि कोर्स को भी लाने के लिए प्रबंधन प्रयासरत है जिसका लाभ मंडल के लोगों को मिल सके। प्रबंधन का लक्ष्य लोगों को सर्वोच्च स्तर की चिकित्सकीय शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिसके लिए अभी तक किये गये प्रयास में जनता का जो सहयोग मिला वह अत्यन्त सराहनीय रहा है और प्रबंधन का उत्साहवर्धन करने वाला रहा है।
इस दौरान अवध हाॅस्पिटल परिवार उपस्थित रहा और सभी ने अवध हाॅस्पिटल के 40 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताई और चलाये जा रहे सेवा अभियान को अनवरत जारी रखने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर जान्ह्वी तिवारी, सौरभ तिवारी, राहुल तिवारी समेत स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित रहे।