अरूणांचल प्रदेश। भारत की कूटनीति एक बार फिर चीन पर भारी पडी, चीन ने पिछले दिनेां अगवा किये गये पाचं भारतीय नागरिकों को भारत को वापस कर दिया।
चीन की पीपूल्स लिबरेशन आर्मी ने विगत चार सितम्बर को अरूणांचल प्रदेश् के अपर सुबनसिरी जिले स्थित भारत चीन सीमा से पांच भारतीयों को अगवा कर लिया था जिन्हें शुक्रवार को विवश हो उन्हें लौटा दिया। तेजपुर डिफेंस के एक अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सेना ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इन सभी नागरिकों को वापस लिया हैं।
इन सभी भारतीय नागरिकों को कोविड के तहत 14 दिनो के लिए क्वारंटीन किया जायेगा इसके बाद ही वे अपने परिवार के पास जा पायेगें।