अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति

योगी सरकार की बडी कार्यवाही, मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके दो सालों पर लगा गैगस्टर

Written by Vaarta Desk

गाजीपुर। योगी सरकार द्वारा प्रदेश को अपराध मुक्त किये जाने के अभियान के तहत आज बडी कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने प्रदेश के बडे माफियाओं में शुमार मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके दो सालो पर गैगंस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी मुख्तार के साले सरजील रजा और शहजाद एक संगठित आपराधिक गिरोह के तौर पर अपराध को अंजाम देते हैं।

उन्होनें बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्रान्र्तगत छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 जो कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार कुर्क शुदा जमीन है उस पर अवैध कब्जा किया गया है, थाना कोतवाली मौजा बवेरी की जमीन आराजी नम्बर 538 ऐ जमीन भी कुूर्क शुदा है इस पर भी इन्ही के द्वारा कब्जा किया गया है।

उन्होनंेें आगे बताया कि मुख्तार के साले सरजील रजा और अनवर शहजाद द्वारा विभागीय ठेका प्राप्त करने के लिए दिये गये दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार कराये गये और उनका उपयोग ठेका लेने में किया गया जिस सम्बध में कोतावाली में मुूकमदा दर्ज करने के बाद आरोप पत्र भी भेज दिया गया है।

उन्होनें यह भी बताया कि मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी द्वारा सरकारी धन के गबन और अमानत में खयानत के विरूद्व थाना सैदपुर में मुकदमा दर्ज है, इन सभी अपराधो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी, मुख्तार के साले सरजील रजा, अनवरी शहजाद के विरूद्व गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: