अमेरिका। चीन से जान का खतरा होने के बाद अमेरिका में रह रही चीनी वैज्ञानिक ने ही चीन की पोल खोलते हुए इस बात का दावा किया है कि कोरोना वायरस चीन में ही उन्ही के लोगों द्वारा बनाया गया है वैज्ञानिक ने यह भी दावा किया है कि उसका यह दावा पूरी तरह तथ्य पर आधारित है समय आने पर वह इसके सबूत भी सामने रख सकती हैं।
चीन के वुहान लैब में इसे निर्मित किये जाने के अनेक देशों के दावो पर इस चीनी वैज्ञानिक लि मेंग का बयान इस बात का ठपपा लगाता है कि अमेरिका सहित अन्य देश सही कह रहे थे, वीरोलाजिस्ट लि मेंग ने इस बात का भी दावा किया कि चीन अभी भी इस वायरस के बारे में बहुत कुछ छुूपा रहा है, इस सवाल पर कि कोरोना वायरस बुहान के मीट मार्केट से नही आया तो कहा से आया है पर लि ने जवाब देते हुए बताया कि यह वायरस वुहान के लैब से आया हे और यह मानव निर्मित है उसने यह भी बताया कि इस वायरस का जीनोम अनुक्रम एक मानव फिंगर प्रिन्ट की तरह है और यही इस बात के लिय प्रर्याप्त सबूत है कि यह मानव निर्मित है।
ली मेंग ने कहा कि भले ही आप जीव विज्ञान के बारे में कोई ज्ञान न रखते हों लेकिन फिर भी आप इसके आकार से इस वायरस की उत्पत्ति की पहचान कर लेगें।
लि ने कहा कि मैं जल्द ही साबित कर दूगीं कि यह वायरस मानव द्वारा निर्मित है और वुहान लैब में ही निर्मित किया गया है।