प्रयागराज। मात्र सात वर्ष पूर्व हुयी शादी के बाद पिछले कुछ दिनों से चल रहे मनमुटाव के बीच मायके जाने को लेकर हुए पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ गया कि पति ने अपने ही हाथों अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना जनपद के करेलाबाग की है जहंा के निवासी अमर सिंह साहू 30 वर्ष की शादी सात वर्ष पूर्व कौशाम्बी के मूरतगंज निवासी नेहा गुप्ता से हुयी थी, दम्पत्ति के एक बच्ची भी थी। जानकारी के मुताबित पिछले कुछ दिनों से पति पत्नी में विवाद होने लगा था, ऐसा ही विवाद शुक्रवार को भी हुआ जिसकी जानकारी होने पर नेहा के घर वाले उसे लेने आये थे जबकि अमर नही चाहता था कि नेहा मायके जाये।
इसी बात संे व्यथित अमर अपनी दुकान पर गया और वहा पर उसने अपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुची पुलिस ने बताया कि अमर का शव जमीन पर पडा हुआ था तथा असलहा भी शव के बगल मंें ही पडा हुआ था, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है जांच के बाद जैसा होगा कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा और मामले की जांच में जुट गयीं।
घटना मे ंमोड तब आया जब युवक के परिजनों ने अमर की आत्महत्या के लिए नेहा ओर उसके परिजनों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि ये सभी उसे प्रताणित कर रहे थे, अमर अपनी पत्नी ओैर मायके वालों के सामने मिन्नत करता रहा परन्तु पत्नी मायके जाने की जिद पर ही अडी हुयी थी, इसी से आहत और अपनी बेइज्जती बर्दाश्त न कर पाने के कारण ही अमर ने आत्महत्या की है।