विश्व के लिए उदाहरण साबित होगी उत्तर प्रदेश की फिल्म सिंटीः- योगी आदित्यनाथ
लखनउ। उत्तर प्रदेश के लिए एक बडी परियोजना फिल्म सिटी निर्माण के लिए आज यमुना विकास प्राधिकरण ने बाजी मार ली, प्राधिकरण अपने एक हजार एकड की भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण करायेगा, इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फिल्म सिटी आगामी 50 वर्षो की जरूरतों को ध्यान मे ंरखकर तैयार की जायेगी।
उन्होनें यह भी कहा कि प्रदेश में अपूर्णता के लिए कोई स्थान नही है यहंा कुछ भी अधूरा नही होता, यह राम की अयोध्या, कृष्ण की मथुरा, और शिवकी काशी के साथ बुद्व, कबीर और महावीर की भी धरती है। गंगा यमुना और सरस्वती का संगम भी यहां है यह सभी पूर्णता के प्रतीक है।
फिल्म सिटी निर्माण को लेकर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में योगी आदित्यनाथ ने उस समय अपने विचार प्रकट किये जब बैठक में फिल्म क्षेत्र के दिग्गज जिसमें अनुपम खेर, उदित नारायण, परेश रावल, कैलाश खेर, नितिन देसाई, अनूप जलोटा, अशोक पडित, सहित सतीश कौशिक जैसे अन्य दिग्ग्ज उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस सभी से प्रस्तावित फिल्म सिंटी निर्माण को लेकर सहयोग के साथ सुझाव भी मांगें है।
लगभग एक हजार एकड में बनने वाले फिल्म सिंटी का एक प्रस्तुतिकरण करते हुए यमुना एक्सपे्रस वे विकास प्राधिकरण के सीईओ अरूणवीर ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे सेक्टर 21 में लगभग एक हजार एकड की जमीन पर इसका विकास होगा, इसमे 220 एकड कामर्शियल एक्टिीविटी के लिए आरक्षित किया जायेगा।
ज्ञात हो कि यह क्षेत्र भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से 60 किलोमीटर तथा ताज नगरी आगरा से 100 किलोमीटर की दूरी पर है यहां 35 एकड में फिल्म सिटी पार्क का भी विस्तार किया जायेगा। खास बात तो यह है कि यह क्षेत्र रेल के साथ साथ सडक परिवहन से भी सुचारू रूप् से जुडा हुआ है।