अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

ग़ज़ब : बेटी दस करोड की मालकिन, पिता करता है मजदूरी

Written by Vaarta Desk

अवैध लेनदेन का अनोखा मामला, बैेंक ने लगाई खाते पर रोक

बलिया। उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया मे एक अनोखा मामला सामने आया है, यहंां की एक किशोरी के खाते में छोटी मोटी रकम नही बल्कि दस करोड रूप्ये जमा होने का पता चला है खास बात तो यह है कि इस किशोरी का पिता मामूली मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।

प्रकरण जनपद बलिया के रूकूनपुरा गावं में रहने वाले एक मजदूर परिवार का है मजदूरी करने वाले सुबेदार साहनी की बेटी सरोज का एक खाता इलाहाबाद बैंक की बांसडीह शाखा में है, बैक से पैसे निकालने के लिए जब सरोज बैक पहुची तो उसे पता चला कि उसका खाता बैंक ने सीज कर दिया है जिससे वह पैसे नही निकाल सकती, पूछने पर बैक प्रबंधक ने उसे बताया कि उसके खाते में लगभग दस करोड रूप्ये जमा है जिनकी जाचं होने के बाद ही खाता खोला जायेगा।

अपने खाते में इतनी बडी रकम के जमा होने की बात सुन सरोज के होश उड गये, मामले की शिकायत सरोज ने तुरंत पुलिस को दी और कार्यवाही का अनुरोध किया।

सरोज ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कानपूर देहात के ग्राम पाकरा निवासी निलेश कुमार ने उसे फोन कर प्रधानमत्रीं आवास दिलाने की बात पर उससे उसका आधार, फोटो आदि मांगा था जो उसन आवास की लालच मे आकर दे दिया था उसके बाद उसे एक एटीएम कार्ड मिला था जिसे भी उसने नीलेष के कहने पर उसे भेज दिया था। सरोज ने उसके खाते से किये गये लेनदेन से पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उसके खाते में ये रूप्ये कहां से आये और किसने जमा किये उसे कुछ भी जानकारी नही है। माना जा रहा है कि उसके खाते का दूरूप्योंग निलेश द्वारा ही किया जा रहा था।

वही बेैंक प्रबधंक ने बताया कि सरोज का खाता 2 अगस्त 2018 को खोला गया है, खाते मंें छोटी छोटी रकम का लेनदेन कई बार किया गया, 22 जनवरी 2020 तक खाते मे जमा की गयी कुल रकम 17,59,120 थी जबकि निकाली गयी कुल रकम 17,53,857 थी। बेैंक प्रबंधक ने बताय कि इसी बीच खलीलाबाद शाखा से जानकारी मिली कि इस खाते से अवैध लेन देन किया जा रहा है जिस पर पूर्व प्रबध्ंाक ने विगत 15 फरवरी 2020 को खाते से लेनदेन करने पर रोक लगा दिया, इस समय इस खाते में मात्र 5,263 रूप्ये पाचं पैसे की धनराशि शेष हैं।

वही बांसगांव कोतवाली प्रभारी राजेश कुूमार ंिसह ने बताया कि सरोज के द्वारा बताया गया नीलेश का नम्बर बन्द बता रहा है, मामले की छानबीन की जा रही है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: