एक जगह दर्ज होगी विद्यार्थी जीवन की सम्पूर्ण जानकारी
लखनउ। योगी सरकार ने आज यू राइल पोर्टल का शुभारम्भ कर जहंा छात्र छात्राओं के लिए एक नये द्वारा का आगाज कर दिया है वही उन सेवायोजकों के लिए भी विशेष सुविधा का निर्माण कर दिया है जिन्हंें अपने योग्य इम्लाइज के लिए दर दर की ठोकरे खानी पडती थी।
यू राइज पोर्टल के लोकार्पण के अवसर पर योगी अदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में समानता से ही समरस समाज का सपना साकार होगा, भविष्य की जयरतोें के लिहाज से शिक्षण संस्थानों में ओर शिक्षा के सभी चरणों मे ंएक सहज एकीकरण और समन्वय होना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को उनकेे सीखने की क्षमता के अनुसार विकल्पों को चुनने का अवसर मिलेगा वे अपने प्रतिभा और रूचियों के अनुसार सफलता हासिल कर सकेगें।
योगी आदित्यनाथ ने उक्त बातें आज लोकभवन में उस समय कही जब वे युवाओं के सशक्तीकरण के लिए एकीकृत पूर्नजागरण नवाचार यू राइज पोर्टल का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होनें कहा कि इस पोर्टल में विद्यार्थी जीवन के सम्पूणर्र््ा चक्र जेसे संस्थान मे प्रवेश, शुल्क, शिक्षण, प्रशिक्षण, प्रयोग, परीक्षा आदि के साथ साथ रोजगार मिलने तक का पूर्ण व्योरा दर्ज होगा, इससे कोई भी सेवायोजक छात्र छात्राओं के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उन्हें उचित समायोजन दे सकता है, यह छात्रों के साथ साथ सेवायोजकों के लिए भी काफी सहयोगी सिद्व होगा।