कैरियर/जॉब राजस्थान

गुप्तेश्वर के बाद अब इस डीजीपी ने भी की वीआरएस की तैयारी, बनाये जा सकते हेैं कुलपति

Written by Vaarta Desk

जयपुर (राजस्थान)। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पान्डेय के बाद अब राजस्थान के डीजीपी ने भी वीआरएस अर्थात स्वैच्छित सेवानिवृति का निर्णय लिया है, इसके लिए उन्होनें नियमानुसार शासन को आवेदन भी भेज दिया है।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय द्वारा राजनीति की डगर पर चलने की लग रही अटकलों के वीच राजस्थान के डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव ने भी वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन उनके राजनीति मे आने के स्ािान पर उन्हें कई उच्च पदों पर नियुक्त किेय जाने के समाचार प्राप्व्त हो रहे है।

मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो भूपेन्द्र सिंह यादव को अजमेर स्थित एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व सौंपा जा सकता है, लग रही एक और अटकल के अनुसार उन्हें राजस्थान लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है ज्ञात हो कि वर्तमान अध्यक्ष दीपक उप्रेती अगले ही सप्ताह अपने पद से रिटायर होने वाले है।

विगत वर्ष 30 जून को डीजीपी का पदभार ग्रहण करने वाले भूपेन्द्र सिंह यादव 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी है, माना तो यह जा रहा था कि वे आगामी 2 वर्षो तक अभी और इस पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगें, श्री यादव इससे पहले एसओजी के डी जी तथा एटीएस प्रमुख की भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। फिलहाल भूपेन्द्र सिंह गुप्तेश्वर पाण्डेय के तर्ज पर राजनीति में नही जा रहे है यह तो निश्चित है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: