तमिलनाडु मनोरंजन लाइफस्टाइल

एसपी बालासुब्रहमण्यम का निधन, कोरोना सक्रमण के चलते चेन्नई के अस्पताल में थे भर्ती

Written by Vaarta Desk

चेन्नई (तमिलनाडु)। पद्वम श्री तथा पद्वम भूषण जैसे महान उपाधियों से विभूषित महान गायक एसपी बालासुब्रहमण्यम का आज कोरोना के चलते निधन हो गया। उनके निधन से जहंा फिल्म जगत में शोक की लहर छा गयी वही उनके करोडों प्रसंसकों को भी काफी गहरा आघात पहुचां है।

बतातें चलें कि देश की विभिन्न भाषाओं सहित हिन्दी में सैकडों सुपर हिट गानो को जनता के सामने रख चुके सर्वाधिक प्रसिद्व एसपी बालासुब्रहमण्यम ने विगत पाच अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं यह जानकारी दी थी कि उन्हें हल्का बुखार ओैर जुकाम है जिसके चलते हुए कोरोना परीक्षण मे ंपाजिटिव पाये जाने पर उन्होनें अस्पताल की शरण ले ली है।

चेन्नई के एमजीआर हेल्थकेयर मे ंभर्ती बाला सुब्रहमण्यम बीच में कुछ समय के लिए ठीक भी हो गये थे लेकिन उनकी तबीयम कुछ ही दिनों बाद फिर ंखराब हो गयी थी जिसके चलते उन्हें फिर से भर्ती कराना पडा था। लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे 74 वार्षीय श्री सुब्रहमण्यम ने शुक्रवार की दोपरह लगभग एक बजे इस संसार को अलविदा कह दिया।

एसपी बालासुब्रहमण्यम के इस आकस्मिक निधन से बालीबुड सहित तमिल फिल्म जगत में शोक की लहर दौड गयी वही देश भर मे ंउनके करोडों चाहने वालों मे ंभी मायूसी छा गयी है लोग उनके निधन पर अपनी अपनी संवेदनायें प्रकट कर रहे है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: