गोण्डा! जिला अस्पताल में शुक्रवार के रोज पूर्व की भांति मरीजों को देखने के लिए अस्पताल की सभी ओ पी डी को covid-19 के तहत दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए खोल दिया गया है। जिसके चलते शुक्रवार के रोज चिकित्सालय में भारी भीड़ रही। चिकित्सालय के ऑर्थो, आई, फिजिशियन, सर्जन, चिल्ड्रेन, ओ पी डी में पहले की अपेक्षा शुक्रवार के रोज भारी भीड़ उमड़ी।
ओ पी डी खुलते ही सारे नियम कानून धरे राह गए।आखिर कार कई माह बाद खुली चिकित्सालय की ओ पी डी ने चिकित्सालय प्रबंधन की पोल खिल कर रख दी। रूम नम्बर (3) में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी, जहां अस्पताल प्रशाशन की तरफ से किये गए दावों और तैयारियों का कोई नामो निशान तक नही था वही दूसरी ओर रूम (9) में मरीज सोशल डिस्टनसिंग का पूरी तरह पालन करते दिखे।
अस्पताल में अधिकतर जगहों पर भारी भीड़ नजर आयी अस्पताल प्रशाशन की तरफ से कोई भी कर्मचारी लोगो को नियमो की याद दिलाता नही दिखा जिसको जहां जैसा समझ मे आ रहा था लोग आ जा रहे थे।
प्रमुख अधीक्षक रहे लापता
जिला चिकित्सालय के नव नियुक्त प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर एस के रावत से जब इस संबंध में बातचीत के लिए उनके कार्यालय में पहुंचा गया तो वे वहां मौजूद नही मिले। मालूम करने पर पता चला कि वो ऑपरेशन कक्ष में है।
बाद में फ़ोन के द्वारा उनसे जब बात चीत करने की कोशिश की गई तो 6 बार फ़ोन लगाया गया किन्तु फोन नही उठा।इसलिए प्रशाशनिक पक्ष नही रखा जा सका ।
खबर लिखे जाने तक भी उनसे कोई बात चीत नही हो सकी थी !
You must be logged in to post a comment.