लखनउ। अज्ञात बदमाशों द्वारा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले मे ंभाजपा नेता की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, मामले की शिकायत पुलिस मे ंदेने के साथ साथ भाजपा नेता ने घटना से मुख्यमंत्री केा भी अवगत कराया है।
घटना गुरूवार की रात्रि की है जब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव और उनका परिवार अपने विजयंत खन्ड स्थित आवास मे ंसो रहा था, रात लगभग 11 बजे उनके घर पर कुछ बाइक सवाल बदमाशो ंने पत्थर बाजी आरम्भ कर दी, नींद खुलने पर उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो उनकी कार उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली।
घर पर हमले की सूचना उन्होेनंें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस को भी दी, एसओ संजय शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। वही जानकारी यह भी मिल रही है कि इससे पहले भी भाजपा नेता रामनिवास यादव के आवास पर हमला किया जा चुका है। जिसको लेकर उनके ओर उनके परिवार पर जान का खतरा दिख रहा है।