अपराध उत्तराखण्ड स्वास्थ्य

कोविड अस्पताल से भागे तीन कोरोना मरीज, स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग मे मचा हडकम्प

Written by Vaarta Desk

आजीवन कारावास पाये कैदी भी थे शामिल

सितारगंज (उत्तराखड)। आजीवन कारावास की सजा पाये कैदियों सहित तीन कैदी कोविड अस्पताल की खिडकी तोडकर फरार हो गये, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की इस बडी लापरवाही से विभाग में हडकम्प मचा हुआ है।

शनिवार ओैर शुक्रवार की रात्रि लगभग दो बजे मेडिकल कालेज के केाविड केयर अस्पताल से फरार हुए कैदियों मेें हत्या के आरोप में आजीवन सजा पाये मुरादाबाद के मछरिया निवासी आनन्द, अल्मोडा के गौरव पाल तथा 10 वर्ष का सजा याफता नेपाल निवासी देवेन्द्र धानुक शामिल है।

ब्ताया जाता हे कि इन कैदियों केा कोविड पाजिटिव पाये जाने पर इन्हे कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहंा से ये बाथरूम की खिडकी तोड कर फरार हो गये। कैदियों के फरार होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी, सुचना पर पहुचेें एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एसपी सिटी देवेन्द्र ंपिंचा, सीओ अनिल कुमार, एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी के साथ सिडकुल चैकी प्रभारी अनिल उपाध्याय ने अस्पताल पहुचं मामले की जानकारी ली, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया।

बताया जाता है कि इन सजायाफता कैदियो ंके साथ एक बाइक चोरी का भी आरोपी फरार हो गया है फिलहाल पुलिस इन सभी फरार कोविड पीडित कैदियो ंको पकडने के प्रयास मे ंजुट गयी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: