उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

बार एसोसिएशन ने अर्पित की दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि, न्यायिक कार्य से रहे विरत

गोण्डा ! बार एसोसिएशन गोण्डा के संघ भवन मे सयुंक्त संघो की आपातकालीन बैठक कर शोक सभा आहूत कि गयी, जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी एंव सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेन्द्र त्रिपाठी ने किया शोक सभा का संचालन महामंत्री मनोजकुमार सिंह एव प्रदीप कुमार पाण्डेय महामन्त्री ने किया !

बैठक मे संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओ द्वारा एव संघ के सम्मानित सदस्यो द्वारा सूचित किया कि गया कि कल पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट का ह्रदय गति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया तथा आज वरिष्ठ अधिवक्ता शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी का भी निधन हुआ है !
बैठक मे उपस्थित अधिवक्ताओ द्वारा दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित किया गया, एवं दो मिनट का मौन रहकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कि गयी ! एवं सर्वसम्मत से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया !

शोक सभा मे सन्तोषी लाल तिवारी , अरविन्द कुमार पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सुरेन्द्र मिश्र, रमेश कुमार दूबे, अनुपम शुक्ल, राजकुमार चतुर्वेदी, गिरवर कुमार चतुर्वेदी, रामू प्रसाद, सन्तोष कुमार ओझा,रजनीश कुमार पाण्डेय, रामगोपाल पाठक, विनय कुमार त्रिपाठी,रामबुझारत दूवे, रबिचन्द्र त्रिपाठी,रामकृपाल शुक्ल, विन्देश्वरी दूबे, भगौती प्रसाद मिश्र, जय दिनेश शुक्ल, बृजेश अवस्थी, उपेन्द्र मिश्र, सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: