अंतर्राष्ट्रीय अपराध

लीबिया में अगवा सात भारतीय किये गये रिहा, भारत लाने के लिए तेज किये गये प्रयास

Written by Vaarta Desk

लीबिया। पिछले 14 सितम्बर को लीबिया में अगवा किये गये सात भारतीयों को आज रिहा कर दिया गया, भारत के लिए इस बडी खबर की पुष्ठि टयूनिशिया स्थित भारतीय राजदूत ने की है।

ज्ञात हो कि लीबया में कार्यरत सात भारतीयों को विगत 14 सितम्बर को कुछ अपहरणकर्ताओं द्वारा लीबिया के अश्शरीफ में बंधक बना लिया गया था। बंधक बनाये गये सभी भारतीय आंन्ध्रप्रदेश, बिहार, गुजरात तथा उत्तर प्रदेश के निवासी बताये जाते है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि लीबिया में भारत का कोई दूतावास नही हेै इसलिए ट्यूनीशिया स्थित भारतीय दुतावास इन्हें रिहा कराने का प्रयास कर रहा था, अगवा सभी भारतीयों के रिहा होने और उनके सुरक्षित होने की जानकारी टयूनीशिया के राजदूत ने ही दी है।

आज आयोजित पत्रकार वार्ता में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में अपहरणकर्ताओं ने स्वयं सम्पर्क किया और सभी भारतीयों को दिखाया कि वे पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि अगवा किये गये सभी भारतीय रिहा होने के बाद ब्रेंगा में कम्पनी के परिसर में रह रहे है। हम उनके भारत लौटने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कर जल्द से जल्द उन्हें भारत लाया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: