नयी दिल्ली। आगामी त्योहारों एंव अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए केन्द्र ने अपने कर्मचारियों को 10000 को त्योहारी अग्रिम देने का निर्णय लिया है।
आज आयोजित जीएसटी काउसिंल की बैठक से पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयेाजित पत्रकार वार्ता में घोषणा करते हुए बताया कि चूकिे कोरोना ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुूत ही बुरा असर डाला है। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए ही स्पेशल फेस्टिवल एडवांस योजना और यात्रा अवकाश भत्ते कैश बाउचर की घोषणा की जा रही है।
निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि इस राशि का उपयोग मांग को बढाने के लिए ही प्रयोग किया जा सकेगा, इससे 36000 करोड की अतिरिक्त उपभोक्ता मांग बढेगी इतना ही नही इससे राज्यों के अतिरिक्त पूंजीगत व्यय से 37000 करोड की अतिरिक्त मांग पैदा हो सकेगी। उन्होनें निजी सेक्टर से भी अपील करते हुए कहा है कि यदि भारत का निजी सेक्टर भी अपने कर्मचारियों को इसी तरह की रात दे तो अर्थव्यवस्था में कुल मांग एक लाख करोड रूप्ये को भी पार कर जायेगी।