दरभंगा (बिहार)। यूं तो बिहार की पुलिस अपनी कई कारनामो के चलते अक्सर सुर्खियों मे ंरहती है परन्तु इधर चल रहे चुनावों के चलते उसके कारनामें कुछ ज्यादा ही बढते जा रहे हैं, कुछ इसी तरह का एक चैकाने वाला काम बिहार की दरभंगा पुलिस ने किया है, चुनावों में कानून व्यवस्था को बिगाडने का आरोप लगा एक 11 वर्ष के बालक जो कि कक्षा चार का छात्र है उसे नोटिस भेज दिया है। बिहार पुलिस की ये चैकसी आजकल पूरे बिहार में चर्चित है। हैरानी तो इस बात की है कि यह मामला केवल नोटिस भेजने तक ही सीमित नही रहा पुलिस ने बच्चे से 50 हजार का जमानत बाडं भी भरवाया है।
प्रकरण बिहार के दरभंगा जिले का है जहां कक्षा चार मे पढने वाले एक बालक को पुलिस ने चुनावों में गडबडी फेलाने की आशंका के चलते धारा 107 का नोटिस भेज दिया, पुलिस ने अपने नोटिस मे ंयह साफ साफ लिखा है कि उसे शक है कि यह बालक चुनाव में भारी मात्रा मे ंगडबडी फैला सकता है। हद तो तब हो गयी जब पुलिस ने इस 11 वषीर्य छात्र को बहादुर पुर थाना पहुचं कर पचास हजार का बान्ड भरने को भी विवश किया।
हैरानी तो इस बात की है कि क्या पुलिस को इतना भी नही पता कि 11 वर्ष का कोई बालक किस तरह से चुनाव मे ंकिसी भी प्रकार की गडबडी फैला सकता है, इतना ही नही जब बालक के माता पिता थाने पहुचें और उन्होनें इस आशंका के चलते कि कही पुलिस को कोई गलतफहमी तो नही हो गयी है, पुलिस से अनुरोध किया कि वह नोटिस में लिखे गये नाम का सत्यापन करा ले परन्तु पुलिस ने इस अनुरोध को भी दरकिनार कर दिया।
हालाकिं मामला सुर्खियों में आने के बाद जागे दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही से हुआ है, जाचं कराकर दोषी के विरूद्व कार्यवाही भी की जायेगी।