वायरल हुआ वीडियो तब खडे हुए पुलिस के कान
मुम्बई। यूू तो मुम्बई पुलिस को भारत की सर्वश्रेष्ठ पुलिस का दर्जा मिला हुआ है लेकिन सोमवार को हुए एक प्रकरण ने जहां इसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिये वही उसकी प्रतिष्ठा को भी धूमिल किया। हुआ यूं कि मुम्बई के एक माफिया के जेल से रिहाई पर उसके समर्थको ंन सौ पचास नही पूरे 500 कारों का कफिला निकाल जूलूस निकाला लेकिन मुम्बई पुलिस को कानो कान खबर तक नही हुयी। जूलूस का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर उनके कान खडे हुए।
मामला मुम्बई के तलोजा जेल मे ंसजा काट रहे माफिया गजानन मार्ने उर्फ गाजा पढरीनाथ मार्ने उर्फ महाराज से जूडा है। मिल रही जानकारी के अनुसार पूणे का माफिया गजानन तलोजा जेल मे ंसजा काट रहा था, सोमवार को उसकी रिहाई थी, गजानन की रिहाई को लेकर उसके आदमियो ंने जश्न मनाने के लिए सौ पचास नही पूरे पाचं सौ कारो ंके साथ हजारो की भीड लेकर तलोजा जेल पहुच गये। उन्ही मे ंसे एक कार की छत का शीश हटाकर गजानन स्वयं अपने लेागों का अभिवादन स्वीकार करता हुआ चल रहा था जबकि उसके पीछे उसका पाचं सौ कारो ंका काफिला चल रहा था।
इतना ही नही उसका काफिला पूरी तरह जश्न मनाते हुए चल रहा था, जगह जगह आतिशबाजी की गयी, जगह जगह काफिला रूका और लोगों ने उसका स्वागत भी किया। और तो और ड्ोन द्वारा उसके काफिले का वीडियो भी बनाया गया। हैरानी तो इस बात की रही कि मुम्बई से पूणे जाने वाले रास्ते पर पडने वाले सभी टोल नाकों पर किसी भी कार ने कोई टोल भी नही कटाया।
मुम्बई पुलिस को शर्मसार करने वाली इस घटना की जानकारी तब हुयी जब जूलूस का बनाया वीडिया इन्टनेट पर वायरल होने लगा तब जाकर पुलिस ने अपनी झेप मिटाने के लिए मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ कार्यवाही किये जाने की बात कही।