पीडित महिला के विरूद्व मामला दर्ज कर पुलिस ने की चौंकाने वाली कार्यवाही
सीधी (मध्यप्रदेश)। मध्यमप्रदेश के सीधी जिले से एक बडी ही चैकानें वाली खबर आ रही है जिसमंें बताया जा रहा है कि एक व्यकित जो कि एक महिला की इज्जत लूटने पर उतारू था महिला ने उसका गुप्तांग अपने पास रखे हसिये से काट डाला। फिलहाल पुलिस ने दोनों के विरूद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना सीधी जिले के उमरीहा गांव की है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद महिला ने स्वयं आकर पुलिस को जो बात बतायी उसके अनुसार गुरूवार की रात लगभग ग्यारह बजे गावं का ही 45 वर्षीय रमेश साकेत उसके घर मे घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा, इतना ही नही जब उसके इस दुश्प्रयास का विरोध किया गया तो उसने उसके साथ मारपीटी भी की, इतने पर भी ज बवह महिला केा छोडने को तैयार नही हुआ तो महिला ने पास रखे हसिये से उसका निजी अंग ही काट डाला।
महिला से मिली जानकारी पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचं कर जहां घायल रमेश को उपचार हेतु चिकत्सालय पहुंचाया वही महिला से मिली लिखित शिकायत पर रमेश के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। लेकिन इस पूरे मामले में जो सबसे बडी चैकाने वाली बात रही वह यह थी कि उसी पुलिस ने बलात्कार के प्रयास के आरोपी रमेश की शिकायत पर पीडित महिला के विरूद्व भी मामला दर्ज कर लिया। इस पर पुलिस का कहना था कि मामले की जाचं की जा रही है जांच मे ंजो भी तथ्य सामनें आयेगें उस अनुसार कार्यवाही की जायेगी।