अपराध महाराष्ट्र राजनीति

सचिन वाजे को करनी थी प्रतिमाह 100 करोड की वसूली, गृहमंत्री ने दिया था आदेश

Written by Vaarta Desk

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमजीत सिंहं ने किया खुलासा

मुम्बई (महाराष्ट्र)। रिलांयंस प्रमुख मुकेश अम्बानी के आवास के सामने मिली जिलेटिन की छडों की जांच जैसे जैसे आगे बढ रही है वैसे वैसे नित नये चैकाने वाले खुलासे भी होते जा रहे हैं। इन्ही जाचों की भेट चढे पूर्व मुम्बई पुलिस कमिश्नर परमजीत सिंह ने आज एक ऐसा खुलासा किया है जिससे मुम्बई तो मुम्बई पूरे महाराष्ट और भारत की राजनीति में भूचाल ला दिया है। परमजीत सिेह ने उद्वव केा लिखे पत्र मे ंखुलासा किया है कि गृहमत्रंी अनिल देशमुख ने सचिन वाले को इस बात के आदेश दिये थे कि वह प्रतिमाह 100 करोड की वसूली कर उन्हें देता रहेगा।

बतातें चले कि एनकाउन्टर स्पेश्लिस्ट के तौर पर मशहूर रहे सचिन वाजे केा जिलेटिल की छउे रखे जाने के मामले मे जहां बर्खास्त कर दिया गया था और एनआईए ने उन्हें अपनी हिरासत में रखकर मामले की जांच कर रही है। इसी मामले को लेकर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमजीत सिंह को भी अपने पद से हाथ घोना पडा था। अब इन्ही परमजीत सिंह ने मुख्यमत्रंी उद्वव ठाकरे के लिखे पत्र मे ंबडा खुलासा किया है।
परमजीत ंिसह के इस पत्र से हुए खुलासे से माना जा रहा है कि महाराष्ट् की राजनीति मे ंआने वाले समय में जहंा बडा परिवर्तन आ सकता है वही तीन टांगांें पर चल रही उद्वव सरकार की स्थिरता पर भी सवालिया निशान लग सकता है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: