उत्तर प्रदेश शिक्षा

विधायिका ने किया शिक्षकों को पुरस्कृत, शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Written by Reena Tripathi

लखनऊ ! शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में सरोजनी नगर ब्लॉक तथा कई अन्य ब्लॉकों के शिक्षकों को मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल ने शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी से काम करने हेतु और पूरे मनोयोग से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु कुछ चुनिंदा शिक्षकों को अपने हाथों पुरस्कृत किया यह कार्यक्रम भारतीय नागरिक परिषद के बैनर से महामंत्री रीना त्रिपाठी वह भारतीय नागरिक परिषद की टीम द्वारा संपन्न किया गया।

शिक्षक सम्मान सरोजिनी नगर ब्लॉक के कमलापुर स्कूल से अलका रंजन, निशा सिंह, नेहा सिंह, नशीम सेहर, सुचिता त्रिपाठी, सुमन दुबे, अनिल सिंह ,सतीश कुमार, उषा त्रिपाठी ,सरिता देवी ,रीना त्रिपाठी ,माधुरी देवी, पूनम त्रिपाठी, काजल,( प्रेरणा साथी) मोनू साहू (प्रेरणा साथी) इत्यादि को भारतीय नागरिक परिषद की तरफ से मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

निश्चित रूप से जिस व्यक्ति ने भी शिक्षक बनने का पैसा चुना है वह अपने आप में एक महान व्यक्तित्व है और हर शिक्षक इस योग्य है कि उसे प्रतिदिन पुरस्कृत किया जाए निश्चित रूप से शिक्षक किसी पुरस्कार की प्रतीक्षा में नहीं रहता शिक्षक इमानदारी से निष्ठा से और नए-नए नवा चारों से अपने बच्चों को पढ़ाने में लगा रहता है राज्य और केंद्र सरकार समय-समय पर विभिन्न पुरस्कारों से शिक्षकों को पुरस्कृत करती रहती है पर कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो इस भीड़ में कभी नहीं दिखाई देते और चुपचाप अपना काम ईमानदारी से करते रहते हैं ऐसा ही एक छोटा सा प्रयास भारतीय नागरिक परिषद ने शिक्षकों को खोज कर उनकी प्रतिभा हेतु उन्हें सम्मानित कर।

शिक्षक सम्मान कि इस प्रक्रिया में प्रेरणा साथी के रूप में नियुक्त उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने निस्वार्थ बिना किसी मानदेय के कोरोना महामारी की अवधि में मोहल्ला क्लास चलाकर बच्चों को पढ़ाया और स्कूल के शिक्षकों द्वारा भेजे गए ऑनलाइन मटेरियल को समझा और बच्चों तक उसे सरल शब्दों में पहुंचाया इस कार्य हेतु प्रेरणा साथियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।

शिक्षा के प्रगतिशील यात्रा में भारतीय नागरिक परिषद द्वारा किया गया शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों का सम्मान वाकई शिक्षकों को गौरवान्वित करने और उन्हें और भी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने हेतु प्रेरणा देगा तथा सार्थक प्रयास सिद्ध होगा।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द तथा ग्राम अलीनगर खुर्द की सभी महिलाएं विद्यालय प्रांगण में एकत्र हुए और उन्होंने अपने बच्चों सहित इस बात की शपथ ली की वह भविष्य में ना तो किसी प्रकार के नशे को करेंगी और ना ही अपने बेटे अपने पति और अपने जानने वालों को नशे की तरफ जाने देंगे उन्हें नशा करने से मना करेंगे। ग्राम अलीनगर खुर्द की महिलाओं ने बड़े जोश और उत्साहवर्धक तरीके से मलिहाबाद की विधायिका श्रीमती जयदेवी कौशल के सामने यह शपथ ली कि वह आने वाले वर्ष में अपने गांव को नशा मुक्त करेंगे तथा समय-समय पर इस प्रकार होने वाले नशा मुक्त समाज आंदोलन से अपने बच्चों तथा अपने जानने वालों को जोड़कर एक लंबी श्रृंखला तैयार करेंगी। जब लोग नशा ही नहीं करेंगे तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब नशे की बड़ी-बड़ी मंडियां और दुकानें बंद हो जाएंगी और नशे का व्यापार देश के लिए एक इतिहास बनकर रह जाएगा।

साथ ही छोटे बच्चों ने इस बात की शपथ ली की वह अपने बड़ों को नशा करने से रोकेंगे निश्चित रूप से हमारे देश का भविष्य अबोधबालक ही हैं यदि बच्चे हटकर जाए कि उनके पिता नशा बीड़ी, शराब, गुटखा इत्यादि का सेवन करके घर में ना आए तो शायद माता-पिता के ऊपर उनकी कोमल बातों का बहुत ही गहरा प्रभाव पड़े और नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का अपनी मुहिम में कामयाब हो पाए।

विभिन्न विद्यालय से उपस्थित शिक्षकों ने भी नशा मुक्ति अभियान शपथ में यह शपथ ली कि वह प्रतिदिन प्रार्थना के समय अपने बच्चों को प्रार्थना के बाद अनमोल वचन की तरह यह बात रोज याद दिलाएंगे कि नशा जीवन के नाश के लिए बना है अतः नशे का सेवन ना करें।

कोई भी गांव अपने छोटे छोटे परिवारों से मिलकर बनता है यदि परिवारों में नशे की लत नहीं होगी तो निश्चित रूप से उस गांव के नौजवान रोजगार करते हुए अपने परिवार की उन्नति में सार्थक योगदान दे सकेंगे और यही छोटा परिवार एक बड़े गांव एक बड़े समाज और एक खुशहाल देश की न्यू रखेगा जहां नशे का नामोनिशान ना होगा और इस मुहिम में सबसे छोटी कड़ी हमारे नौनिहाल उन्हें पढ़ाने वाले गुरु जन और उनकी माताएं ही निश्चित रूप से एक दिन सफलता की कहानी लिखेंगे।

प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन कर मलिहाबाद की विधायिका श्रीमती जयदेवी कौशल ने छोटे बच्चों को कोरोना महामारी के बाद उत्साहवर्धन करने हेतु पहुंची तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उन्नत कार्य करने वाली नीता खन्ना ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण बैग वितरित किए जिससे वह उत्साहित होकर प्रत्येक दिन विद्यालय जाएं और पठन-पाठन में रुचि और बढ़ा सकें। कुछ दिन पहले नहीं था सन 9 बच्चों को हिंदी इंग्लिश और गणित की कॉपी पेंसिल और रबड़ उपलब्ध कराई थी बच्चे पढ़ने हेतु उपयोगी सभी सामग्री पाकर बहुत ही प्रसन्न थे।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: