कर्नाटक लाइफस्टाइल

गजबः इस गांव की सडके बन रही युवाओं की शादी मे बाधा, शिक्षिका ने लिखा सीएम को पत्र

Written by Vaarta Desk

देवनागरी (कर्नाटक)। यूं तो लोगों की शादियों मे विभिन्न प्रकार की बाधा आताी रहती है जिसके चलते युवा अपनी शादी से वचिंत रह जाते है। लेकिन किसी की शादी मे वहां की सडक बाधा बन जाये तो अपने आप मे हैरान करने वाली बात होती है। जी हां अपने आप मे विकसित प्रदेश का तमगा हासिल किये कर्नाटक के इस जिले मे एक गावं ऐसा है जहां की सडको के कारण गांव के युवा शादी से वचिंत रह रहे है। लोगोंे की इस गम्भीर समस्या को लेकर एक शिक्षिका ने मुख्यमत्रंी से सडकों की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।

प्रकरण देवनागरी के रामपुरा गावं का है। बताया जा रहा है इस गांव की सडकें इतनी खराब है कि लोग इस गावं मे अपनी बेटियों की शादी के साथ इस गावं की बेटियों को अपनी बहू बनाने से इस लिए पीछे हट रहे है क्योकि उन्हे लगता है कि खराब सडको के कारण यहां शिक्षा काफी पिछडी होगी। इस गम्भीर समस्या को लेकर यहां की एक युवा शिक्षिका बिन्दू ने मुख्यमत्रंी केा पत्र लिखकर गांव की पीडा से अवगत कराया है। खास बात तो यह है कि मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने शिक्षिका बिन्दू की पीडा को महत्व देते हुए अधिकारियो को सडकों की मरम्मत कराये जाने का निर्देश भी जारी कर दिया है।

मुख्यमत्रंी बोम्मई को लिखे पत्र मे शिक्षिका बिन्दू ने कहा है कि गांव तथा उसके आस पास की सडकें इतनी घ्वस्त हो चुकी है कि उन पर चलना तो दूर पैर रखना भी दूभर हो रहा है। गांव के सडको ंकी कनेक्टीविटी ठीक न होने से इसे काफी पिछडा माना जा रहा हे जिसके कारण लोगो के शादी के प्रस्ताव भी नही आ रहे है, लोग यह सोचते है कि जब यहां की सडके ठीक नही है तो बच्चों की पढाई लिखाई भी अच्छी नही होगी।

खास बात तो यह है कि बिन्दू के इस पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय ने पूरी गम्भीरता से लेते हुए सडको ंको जल्द से जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया है। मुख्यमत्री कार्यालय द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को निर्देश देेते हुए कहा है कि खराब सडकों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये तथा काम की प्रगति से कार्यालय को समय समय पर अवगत भी कराया जाता रहे।

मामले पर मायाकोडां के पंचायत अधिकारी एमआर सिधप्पा का कहना है कि सडको के लिए पहले कुछ रूप्ये खर्च किये गये थे लेकिन वह प्रर्याप्त नही है। सडकों के पूरी तरह मरम्मत करने के लिए कम से कम पचास लाख से एक करोड रूप्ये की जरूरत है। हमने स्थानीय विधायक तथा सरकार से इस बात के लिए अनुरोध भी किया है कि हमें ज्यादा से ज्यादा पेसे जारी किये जाये जिससे सडकों को मरम्मत उचित तरीके से किया जा सके और लोगों की परेशानी को दूर किया जा सके।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: