उत्तर प्रदेश यात्रा स्वास्थ्य

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, चिकित्सा के बाद आरपीएफ ने किया गंतव्य को रवाना

गोण्डा ! ट्रैन में प्रसव पीड़ा के उपरांत आरपीएफ और चिकित्सको की देखरेख में आज एक महिला ने गोण्डा में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया ! महिला और नवजात की समुचित चिकित्सा के उपरांत उन्हें आगे की यात्रा के लिये रवाना कर दिया गया !

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा बताया गया कि गुरुवार को सउनि रविन्द्र प्रसाद यादव से सूचना मिली कि गाड़ी स० 05734 S-5 मे बर्थ स० 79 पर यात्रा कर रही हिना देवी पत्नी संजय कुमार निवासी सतमलपुर थाना वालिसनगर ज़िला समस्तीपुर PNR 2127548598 को प्रसव पीड़ा है, गोंडा गाड़ी पहुचने पर स्टेशन पर एक बच्ची को रेलवे डॉ की देखरेख में जन्म दिया रेलवे डॉक्टर एस के मिश्रा द्वारा उचित इलाज किया गया बच्ची व महिला को कोई परेशनि नहीं हुई

जिनके द्वारा उसी ट्रेन 05734 से अपनी गन्तव्य स्टेशन हेतु यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए,यात्री गण एवं परिजनों ने रेलवे चिकित्सक एवं रे सु ब की भूरी भूरी प्रशंसा की

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: