उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

ज्ञानस्थली के इतिहास विभाग ने आयोजित की कार्यशाला

गोण्डा ! गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में इतिहास विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 मौसमी सिंह ने मध्यकालीन इतिहास में मुगलकाल के शासन पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने भारत में इतिहास के भौगालिक स्वरूप के बारे में विचार प्रस्तुत किये।

पोस्टर स्पीच प्रतियोगिता में बी0 ए0 प्रथम वर्ष की शगुन श्रीवास्तव को प्रथम पुरस्कार, बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की प्राची मिश्रा को द्वितीय पुरस्कार तथा बी0 ए0 प्रथम वर्ष की कृतिका श्रीवास्तव एवं घ्वनि मोटवानी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। ऐतिहासिक इमारत माडल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की प्रियंका तिवारी को, द्वितीय पुरस्कार बी0 ए0ं प्रथम वर्ष की अंजली श्रीवास्तव को तथा तृतीय पुरस्कार बी0 ए0ं तृतीय वर्ष की कीर्ति वर्मा को प्रदान किया गया। निर्णायक मण्डल मेें श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा तथा डा0 हरप्रीत कौर शामिल रही।

कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 मनीषा पाल, डा0 नीतू सिंह, डा0 आशु त्रिपाठी, अनु उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: