यूपी के गोण्डा में बिजली विभाग का एक अनोखा कारनामा जिला में इस वक़्त चर्चा का विषय बना हुआ है …. दअरसल सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसम्बर तक हर गाँव मे बिजली पहुचाने व कनेक्शन देने के टारगेट को पूरा करने का दबाव अधिकारी और कार्यदायी संस्था नही झेल पा रही है। शायद इस के चक्कर में विद्युत विभाग ने कुछ ऐसा ही अनोखा कारनामा कर डाला है …. जी हां जिले के झंझरी ब्लॉक के बाबा कुट्टी गाँव मे फूस से बने झोपड़ी के एक घर सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन दिया गया जिसके बाद मीटर को घर मे नही बल्कि झोपड़ी के सामने लगे आम के पेड़ पर मीटर लटका दिया गया।
अधिकारियों के इस अनोखे कारनामे से नाराज सौभाग्य योजना की लाभार्थी महिला सावित्री ने बताया कि एक तो पक्का मकान नही है और झोपड़ी में परिवार रहता है …. बिजली का कनेक्शन दे दिया गया जिससे खतरा हो गया है …. कभी भी आँधी – पानी व शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग सकती है और हम लोगों की जान भी जा सकती है …. तो वंही ग्रामीणों कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना कई बार आया पर मिला नही …. अब ऐसे में जब पक्का मकान ही नही है तो फिर इस झोपड़ी में बिजली का क्या मतलब। अपने ही कर्मचारियों के इस अनोखे कारनामे के मामले पर मंडल के मुख्य अभियंता आर के श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोग सौभाग्य योजना के तहत तेजी से कार्य कर रहे हैं …. सोलह ब्लॉकों में जो अविद्युतिकृत मजरे हैं जिनमे तेजी से कार्य कराया जा रहा है। पेड़ो पर मीटर लगाने का कोई प्रावधान नही है मामला संज्ञान में नही है …. अगर ऐसा कहीं हुआ है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
You must be logged in to post a comment.